फेमस सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) ने अपने हाल के इंटरव्यू में सलमान खान (Salman Khan) और दिवंगत लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) से अपने कनेक्शन को याद करते हुए भावुक हो गए. 2005 में आई सलमान खान की फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' में दिवंगत लता मंगेशकर और अदनान सामी ने एक अजनबी सा एहसास दिल को सताए गाना गाया था, जिसके लिए अदनान दोनों का आभार व्यक्त किया.
अदनान सामी ने कहा कि, 'मैं गाने के इस अवसर के लिए हमेशा ऋणी रहूंगा. यह अवसर आने पर लताजी ने अपने गायन में भारी कटौती कर दी थी. वह तुरंत मान गई. वह मुझे कभी ना नहीं कह सकती थी.'
अदनान ने आगे कहा कि, 'यह भक्तिमय कव्वाली 'भर दो झोली मेरी' फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के लिए रिकॉर्ड किए जाने के बाद की बात है. उन्होंने मुझे यह कहने के लिए फोन किया कि उन्हें ये पसंद आया. यह मेरी पीठ पर एक थपकी जैसा था जिसे मैं हमेशा के लिए संजो कर रखूंगा.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan के परिवार में शामिल हुए Salman Khan, NMACC में गौरी, आर्यन और सुहाना संग दिए पोज़