Adnan Sami Weight Loss : अदनान सामी मालदीव में अपनी फैमिली के साथ हॉलिडे मना रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की हैं.
अदनान ने अपना वेट लॉस कर खुद को स्लिम एंड फिट शेप दिया है, उनके फोटोज देख उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल हो गया है.
फोटो में सिंगर अपनी वाइफ सामी खान और बेटी मदीना के साथ नजर आ रहे हैं. दूसरी फोटो में अदनान स्विमिंग पूल में दिख रहे हैं. इसके अलावा सिंगर ने लजी़ज़ डिशेज के फोटोज भी शेयर किए है. फैंस अदनान के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'मुझे अपनी आंखो पर यकीन नही हो रहा...बड़ा बदलाव'. दूसरे यूजर ने लिखा,'लोग गुजरते दिन के साथ बूढ़े होते हैं पर अदनान सामी जवान होते जा रहे हैं.'
ये भी देखें : Shah Rukh Khan की फिल्म 'Pathaan' का मोशन पोस्टर आउट, एक्टर को इंडस्ट्री में हुए 30 साल