सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) ने साल 2016 में पाकिस्तान की नागरिकता को छोड़कर भारतीय नागरिकता ले ली थी. अब अदनान सामी ने उस वक्त के पाकिस्तान प्रशासन की आलोचना की है. ट्विटर पर एक लंबा नोट लिखते हुए अदनान ने सरकार के खिलाफ नराजगी जताई है.
ट्विटर पर नोट शेयर करते हुए अदनान ने लिखा - 'बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरे मन में पाकिस्तान के प्रति इतनी नफरत क्यों है? सच्चाई यह है कि मेरे मन में पाकिस्तान के उन लोगों के प्रति कोई गलत भावना नहीं है जिन्होंने मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया. मैं उन सभी से प्यार करता हूं जो मुझसे प्यार करते हैं.'
इतनी ही नहीं उन्होंने 'मेरा मुख्य मुद्दा वहां के प्रशासन से है. जो लोग मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि कई सालों से शासन-प्रशासन ने मेरे साथ क्या किया. पाकिस्तान छोड़ने की एक बड़ी वजह यह भी थी. एक दिन, जल्द ही, मैं इस सच्चाई का पर्दाफाश करूंगा कि उन्होंने मेरे साथ कैसा व्यवहार किया जिसे बहुत से लोग नहीं जानते. कम से कम आम जनता इससे हैरान रह जाएगी. मैं कई सालों तक चुप रहा. सही समय पर खुलासा करूंगा.'
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद अदनान ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा, 'बेहतर टीम की जीत हुई! जिसके बाद तमाम विवाद शुरू हुआ.
लंदन में पले बढ़े अदनान सामी के पिता अरशद सामी खान, पाकिस्तानी एयर फोर्स में पायलट थे. 2015 में अपना पाकिस्तानी पासपोर्ट एक्सपायर होने के बाद उन्होंने भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई किया और 1 जनवरी 2016 से वो एक भारतीय नागरिक के तौर पर पहचाने जाते हैं.
ये भी देखें : Mahesh Babu के पिता Krishna को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में हुए भर्ती
2020 में भारत सरकार ने अदनान सामी को देश के चौथे बड़े नागरिक सम्मान 'पद्म श्री' से सम्मानित किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अदनान को कई पाकिस्तानी यूजर्स ने टारगेट करना शुरू कर दिया.