रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक बार फिर फिल्म 'एनिमल' (Animal) से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. खास बात यह है की 'एनिमल' अमेरिका में 30 नवंबर को रिलीज होगी. लेकिन भारत के साथ-साथ अमेरिका में भी फिल्म को लेकर क्रेज देखा जा रहा है.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 'एनिमल' अमेरिका में सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है. 'एनिमल' अमेरिका में 888 स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही है. यह नंबर्स 'पठान', 'जवान', 'जेलर' और 'टाइगर 3' से भी ज्यादा है. रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र' भी अमेरिका में 810 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी.
बता दें, 'एनिमल'15 दिनों में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और विदेशों में फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. अमेरिका में 172 लोकेशन पर बुकिंग शुरू हो चुकी है और 340 से ज्यादा शो होने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 1100 टिकटें बिक चुकी हैं। जिसके चलते फिल्म अब तक 16 लाख रुपये का बिजनेस कर चुकी है.
ये भी देखें : 'Merry Christmas' की अनाउंस हुई नई रिलीज डेट, सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी फिल्म