Animal Vs Sam Bahadur Advance Booking: 1 दिसंबर को दो बड़ी फिल्मों का क्लैश देखने को मिलेगा. दरअसल, 'सैम बहादुर' और 'एनिमल' ये दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही है. अब दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी शुरु हो गई है. जहां कौन-सी फिल्म किस पर हावी है ये एडवांड बुकिंग में ही दिख गया है.
विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' बुकिंग के मामले में फीकी साबित हो रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक पहले दिन के लिए 'सैम बहादुर' के 12 हजार 876 टिकट ही बुक हुए हैं. जिनसे करीब 44.71 लाख रुपये की कमाई हुई.
वहीं 'एनिमल' पैन इंडिया फिल्म है तो हिंदी के अलावा कई भाषाओं में ये फिल्म रिलीज हो रही है. तो पहले दिन के लिए 'एनिमल' के टिकट 1 लाख 11 हजार 317 टिकट बिके हैं, जिनसे कुल 3.4 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन हुआ है.
'एनिमल' के केवल हिंदी भाषा में ही 9 हजार 526 टिकट बिके, जिससे 3 करोड़ 6 लाख 12 हजार 366 रुपये का कलेक्शन हुआ.
मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म 'सैम बहादुर' की कड़ी टक्कर संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित फिल्म 'एनिमल' से कड़ी टक्कर है. अब देखना ये होगा कि कौन-सी फिल्म लंबी दौड़ में हिस्सा लेगी.
ये भी देखें: Shahrukh Khan के साथ काम करके Vicky Kaushal का सपना हुआ पूरा, कहा - सपना के सच होने के जैसा है