सुपरस्टार शाहरुख खान की 'डंकी' इस साथ क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ गई है. फिल्म के एडवांस बुकिंग की डेट सामने आ गई है. उम्मीद की जा रही है कि किंग की 'डंकी' हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के कई और रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'डंकी' के लिए टिकटों की प्री-सेल 16 दिसंबर यानी शनिवार से शुरू होगी. जबकि कुछ बुकिंग पोर्टल 15 दिसंबर यानी शुक्रवार से ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरु कर सकते हैं. मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म एडवांस बुकिंग में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है. किंग खान के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए अपनी सीट कन्फर्म करने में लगे हुए हैं. ऐसे में एडवांस बुकिंग की ये खबर फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं हैं.
आपको बता दें कि 'डंकी' का क्लैश एक दिन बाद रिलीज होने वाली प्रभास के 'डंकी' से होने वाली है. ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि किंग खान की 'डंकी' दर्शकों को लुभाने में आगे आ सकती है. 'डंकी' को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म को JIO स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स प्रजेंट करने वाले हैं. इसका निर्माण राजकुमार हिरानी और गौरी खान ने किया है.
ये भी देखिए: Sunny Deol को भाई Bobby Deol की फिल्म 'Animal' नहीं आई पसंद, बोले- कुछ चीजें हैं जो मुझे पसंद नहीं...