प्राइम वीडियो की ओरिजिनल फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' (Ae Watan Mere Watan) से सारा अली खान (Sara Ali Khan) का पहला लुक सोमवार को जारी किया गया है. कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित फिल्म में सारा एक बहादुर स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभा रही हैं. इसे सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक थ्रिलर-ड्रामा बताया जा रहा है.
टीजर में सारा आजादी से पहले के रेट्रो लुक में नजर आ रही हैं. सारा सफ़ेद साड़ी माथे पर लाल बिंदी लगाए एक रेडियो जैसी डिवाइस सेट करती हैं. इसके थोड़ी देर बाद वो बोलती हैं, 'अंग्रेजों को लगता है कि उन्होंने भारत क्विट इंडिया पर अंकुश लगा दिया है, लेकिन आज़ाद आवाज़ क़ैद नहीं होती ये हिंदुस्तान की आवाज़ है, हिंदुस्तान में कहीं से, कहीं पे हिंदुस्तान में.'
सारा ने टीजर को अपने इंस्टा हैंडल से शेयर करते हुए लिखा, 'गुमनाम नायकों के लिए एक श्रद्धांजलि, एक ऐसी कहानी बताने के लिए बहुत विशेषाधिकार प्राप्त, सम्मानित और उत्साहित हूं जिसे हम वास्तव में मानते हैं कि वह सुनने लायक है.' रिपोर्ट्स के मुताबिक 'ऐ वतन मेरे वतन', बॉम्बे के कॉलेज की एक लड़की जो निडर होकर एक स्वतंत्रता सेनानी बन जाती है. यह फिल्म 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित हैं.
ये भी देखें : Sa Re Ga Ma Pa Li'l Champs Winner: Jetshen Dohna Lama बनी विनर, जानिए कौन रहा फर्स्ट रनरअप
हालांकि सारा की शेयर की हुई पोस्ट पर यूजर्स ने फैंस ने कॉमेंट्स करते हुए लिखा, 'सारा उषा मेहता की भूमिका निभा रही है जो भारत छोड़ो आंदोलन 1942 के दौरान एक गुप्त भूमिगत रेडियो स्टेशन चलाती थी.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हम इसके लिए और इंतजार नहीं कर सकते.'