Aftab Shivdasani loses Rs 1.50 lakh in cyber fraud: बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं. पैन कार्ड अपडेट कराने के बहाने ठगों ने बॉलीवुड एक्टर के साथ 1.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. एक्टर ने इस मामले में ने 2 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
आफताब को 8 अक्टूबर को मैसेज मिला था कि उनके एक्सिस बैंक के खाते को पैन कार्ड की जानकारी न होने (KYC) के चलते निलंबित किया जा रहा है. इसके साथ अधिक जानकारी जानने के लिए एक लिंक भी दिया था. अभिनेता ने लिंक पर क्लिक किया तो उन्हें अज्ञात नंबर से बैंक अधिकारी होने का दावा करते हुए फोन भी आया और उनके खाते से संबंधित जानकारी मांगी गई. आफताब के जानकारी देते ही खाते से 1.50 लाख रुपये की ठगी हो गई.
आफताब को ठगी होने का अहसास हुआ तो उन्होंने अगले दिन यानी 9 अक्टूबर को बैंक मैनेजर से संपर्क किया.मैनेजर ने उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी. जिसके बाद एक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
ये भी देखें : Vijay की 'Leo' पर सेंसर बोर्ड ने लगाए 13 कट्स, U/A सर्टिफिकेट के साथ फिल्म रिलीज के लिए है तैयार