2024 के 77 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में श्याम बेनेगल की फिल्म 'मंथन' (Manthan) की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई थी. अब फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन मंथन को लेकर एक अनाउंसमेंट की है.
एफएचएफ ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'बुकिंग आज से शुरू है! 500,000 किसानों द्वारा प्रोड्यूस श्याम बेनेगल की ऐतिहासिक फिल्म 'मंथन' को बड़े पर्दे पर देखने के अवसर न चूकें! बुकिंग प्रोसेस के बारे में अधिक जानने के लिए हमारे साथ बने रहें.
नेशनल अवार्ड विनिंग ये फिल्म 1 और 2 जून को मुंबई, नई दिल्ली, आनंद, राजकोट, चेन्नई, कोच्चि, हैदराबाद, जयपुर और चंडीगढ़ सहित भारत के 38 शहरों के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बता दें कि इस फिल्म को गुजरात के 5 लाख किसानों ने मिलकर 2-2 रुपये देकर बनाया था. इस फिल्म ने साल 1977 में बेस्ट फिल्म और बेस्ट स्क्रिप्ट के लिए नेशनल अवार्ड भी जीता था. इस फिल्म की रिलीज के बाद ये किसान ट्रकों में भरकर फिल्म देखने आए थे.
'मंथन' भारत में हुई श्वेत क्रांति की झलक दिखाती है. यह एक कल्ट फिल्म है. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं. इस में दिवगंत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल, नसीरुद्दीन शाह, गिरीश कार्नाड, विनोद खन्ना जैसे अन्य कलाकार नजर आए हैं.
ये भी देखें : Karan Johar ने की 'Dhadak' 2 की अनाउंसमेंट, फिल्म में Siddhant Chaturvedi के साथ नजर आएंगी नेशनल क्रश