साउथ सुपरस्टार विष्णु मांचू की मच अवेटेड फिल्म 'कन्नप्पा' को लेकर खबर आ रही है कि इस मल्टीस्टारर फिल्म में साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने भी एंट्री मार ली है. ये खबर फिल्म में अक्षय कुमार के ऑफिशियल एंट्री के बाद आई है. हालांकि, काजल को लेकर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, जो मेकर्स जल्द ही करने वाले हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'विष्णु मांचू की फिल्म 'कन्नप्पा' केवल बड़ी होने जा रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार अहम भूमिका निभा रहे हैं. वहीं अब साउथ की फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भी इस फिल्म का हिस्सा है, जिसकी घोषणा मेकर्स जल्द ही करने वाले हैं.'
अक्षय फिलहाल फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद में हैं. फिल्म को लेकर इसके लीड एक्ट्रेस विष्णु मांचू ने कहा कि, 'अक्षय सर के साथ शूटिंग करना रोमांचकारी है. हम फिल्म का क्लाइमेक्स एक साथ शुरू करेंगे. उनके जैसे प्रतिभाशाली एक्टर का हमारे साथ जुड़ना एक बहुत बड़ा सम्मान है. उनके आने से ये फिल्म सच में अब पैन इंडिया फिल्म बन गई है.'
'कन्नप्पा' में प्रीति मुकुंदन, मोहनलाल, प्रभास, नयनतारा, मोहन बाबू, आर सरथकुमार, ब्रह्मानंदम, मधु और मुकेश ऋषि भी लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्माण निर्माण विष्णु मांचू की एवीए एंटरटेनमेंट और 24 फ्रेम्स फैक्ट्री के बैनर तले की जा रही है. इस बड़ी फिल्म के लिए हॉलीवुड सिनेमैटोग्राफर शेल्डन चाऊ, एक्शन डायरेक्टर केचा खम्फकडी और डांस उस्ताद प्रभु देवा को भी लिया गया है. इसे तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और इंग्लिश में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार कर रहे हैं.
ये भी देखिए: Randeep Hooda ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में करते थें ड्राइवर की जॉब, एक्टर ने तीन साल तक चलाई टैक्सी