टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' फेम एक्ट्रेस देवोलिन भट्टाचार्जी ने 14 दिसंबर को दुल्हन के रूप ने अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसके बाद सवाल उठ रहे थे कि आखिर देवोलिना का पति है कौन? लेकिन देवोलिना ने अपने फैंस से पति की पहचान ज्यादा देर तक नहीं छिपाई. पति के साथ फोटो अपलोड कर राज खोल दिया है.
देवोलिना ने इंस्टाग्राम पर पति शेहनवाज शेख के साथ फोटो शेयर किया है. शहनवाज शेख पेशे से जिम ट्रेनर हैं. देवोलिना ने कई फोटो अपने पति के साथ शेयर की है और एक प्यारा-सा कैप्शन भी दिया है. अब फैंस काफी खुश है और इस नए जोड़े को बधाई संदेश दे रहे हैं.
देवोलिना और शहनवाज की मुलाकात जिम में हुई थी, जो कि एक्ट्रेस के घर के पास है. साथिया शो के सेट पर देवोलिना का एक्सीडेंट हो गया था. इस दौरान शहनवाज, देवोलिना का सपोर्ट बने और उन्हें फिर से उठाकर खड़ा कर दिया. इस केयरिंग नेचर ने देवोलिना का दिल जीत लिया.
ये भी देखें: Happy Birthday Anayra: Kapil Sharma ने धूमधाम से मनाया बेटी का बर्थडे, Bharti पहुंची बेटे Gola के साथ