अरबाज खान (Arbaaz Khan) की शादी के बाद मलाइका (Malaika) की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे अरहान संग एक प्यारी सी फोटो शेयर की है, जो क्रिसमस वाले दिन की लग रही है.
फोटो शेयर करते हुए मलाइका ने अपने बेटे को अपना सपोर्ट सिस्टम बताया. मलाइका ने लिखा, अब जब 'ये साल खत्म होने वाला है... मेरे फॉरएवर .. मेरा बेबी, मेरा बेस्टफ्रेंड और मेरा सपोर्ट सिस्टम मेरे बेटा..' उनके इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
हाल ही में डांस रियलिटी शो में फराह मलाइका से पूछती हैं कि 2024 मे क्या वो एक सिंगल पेरेंट और एक्ट्रेस से डबल पेरेंट एक्ट्रेस बन जाएंगी? इसके जवाब में मलाइका कहती हैं कि अगर कोई पूछेगा तो क्यों नहीं. अगर कोई है तो मैं 100 प्रतिशत शादी करने के लिए तैयार हूं. बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान शादी के 19 साल बाद दोनों अलग हुए थे. दोनों ने साल 2017 में तलाक लिया था.
ये भी देखें: Kareena Kapoor ने एक्टिंग में Rani और Tabu की तारीफ करते हुए नए कलाकारो को बताया कमजोर