बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बुआ बन बन गई हैं. उनके भाई अक्षत रनौत (Akshat Ranaut) और ऋतु रनौत (Ritu Ranaut) ने 20 अक्टूबर के बेटे अश्वत्थामा रनौत (Ashwatthama Ranaut) का स्वागत किया.
बुआ बनीं कंगना की खुशी का ठिकाना नहीं है, अब आइवरी सिल्क साड़ी में कंगना एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही पैपराजी को मिठाई बांटते नजर आईं. उनके सहयोगी के पास मिठाई के कई डिब्बे दिखें, जिनमें से कंगना एक मिठाई निकालकर अपने हाथों से कैमरामैन को खिलाती दिखाई दी.
एयरपोर्ट पर वह काफी खुश नजर आईं और फोटोग्राफरों ने उन्हें बधाई देते हुए धन्यवाद कहा. सोशल मीडिया पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut Video) का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
कंगना रनौत ने कुछ दिनों पहले अपने नवजात भतीजे संग एक फोटो भी शेयर की थी, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया. पहली बार बुआ बनने से कंगना रनौत बेहद खुश है.
अश्वत्थामा रनौत को देखने के बाद शनिवार रात मुंबई पहुंचीं तो कंगना के चेहरे पर खुशी साफ देखी गई. कंगना ने एयरपोर्ट पर उनका इंतजार कर रहे पैपराजी को मिठाइयां बांटी और उन्होंने पैपराजी को अपने हाथ से मिठाई का एक टुकड़ा भी खिलाया.
ये भी देखें: Koffee with Karan 8: शो में Ranveer-Deepika खोलेंगे शादी के कई राज, जानिए पूरी खबर