Uorfi Javed New Dress: उर्फी जावेद के फैशन का क्या कहना, अब उर्फी ने अपने ऊपर बर्ड्स को उड़ा दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि वह स्टील के स्टैंड की मदद से अपने शोल्डर्स पर पक्षी लगा रही हैं. ये असली तो नहीं हैं लेकिन फिर भी उर्फी इन्हें उड़ाने में सफल हुई हैं. उर्फी ने साइंस और फैशन का जो कॉम्बिनेशन बनाया है वो कमाल का है.
उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, थोड़ी सी सिंड्रेला, थोड़ी सी मेलफिसेंट. उर्फी के इस आउटफिट को डिजाइनर श्वेता गुरमीत कौर ने डिजाइन किया है. इस आउटफिट में ब्लैक कलर का एक टॉप और मिनी सर्कट है.
वहीं इन बर्ड्स को उड़ाने का काम मेटल आर्टिस्ट सौरभ सिंह रावत ने किया है. इससे पहले भी उर्फी को एक गाउन में देखा गया था, जिसमें उड़ती हुई तितलियां लगी हुई थी. इस ड्रेस को बनाने में भी सौरभसिंह रावत ने ही मदद की थी.
इस आउटफिट के साथ हेयरस्टाइल की बात करें तो इसे बनाने में हेयर स्टाइलिस्ट रानी साहू ने मदद की है. उर्फी ने मेसी हाई बन बनाया है और आगे के बालों को कर्ल किया है.
फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें उर्फी की एक झलक दिखाई गई है. टीजर में एक साथ 3 कहानियां दिखाई गई हैं. इसमें दिखाया गया है कि डिजिटल दुनिया में पनपने वाले प्यार में लोग किस हद को पार कर जाते हैं. मेकर्स ने आज की दुनिया की हकीकत को दिखाने की कोशिश करते हुए 'एलएसडी 2' का ऐसा टीजर रिलीज किया है, जो बोल्ड और खतरनाक है.
यह भी देखें: लौकी के पर्स के साथ नज़र आईं Uorfi Javed, वेब सीरीज़ Panchayat को कर रही हैं प्रमोट?