बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के घर से निकलते ही फराह खान (Farah Khan) ने अपने छोटे भाई जान अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) को मेहमान बनाया और पार्टी की. इस पार्टी को साजिद खान (Sajid Khan) ने भी ज्वाइन किया, जिसकी तस्वीरे वायरल हो रही है.
फराह खान ने इंस्टाग्राम पर तीन फोटोज शेयर किया है, जिसमें अब्दू के सामने उनके फेवरेट बर्गर और फ्रेंच फ्राइस रखे हैं. अगली फोटो में तीनों ने हार्ट वाला पोज दिया और तीसरी फोटो में साजिद, अब्दू के साथ गले में हाथ डाले नजर आए. कैप्शन में लिखा, 'बिग बॉस 16 के मेरे दो फेवरेट्स'.
फराह खान की पोस्ट पर मलाइका अरोड़ा ने प्यार लुटाया है. सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा ने भी फेवरेट लिखकर हार्ट इमोजी बनाई है. साजिद खान और अब्दू राजिद का री-यूनियन देख फैंस काफी खुश हो गए. इस हफ्ते ही बिग बॉस शो से साजिद खान और अब्दू रोजिक बाहर हो गए हैं.
ये भी देखें: SS Rajamouli On RRR: अपने फिल्म को दिए बयान से ट्रोल हुए एसएस राजामौली