बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर ईडी का बड़ा हंटर चला है. ईडी ने उनकी करीबन 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ती जब्त कर ली है. इसके ठीक बाद कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दहाड़ते हुए शेर की एक तस्वीर शेयर किया, जिस पर लिखा था- 'जब आप अपमानित महसूस करते हैं तो शांत रहना सीखना एक अलग प्रकार का ग्रोथ है.'
ईडी की जांच बिटकॉइन पोंजी स्कैम में शामिल लोगों और संस्थाओं के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस और दिल्ली पुलिस में दर्ज की गई कई एफआईआर से शुरू हुई. घोटाले में कथित तौर पर अधिक रिटर्न के झूठे वादों के तहत जनता से धन इकट्ठा की गई थी, इसके साथ ही गलत तरीके से कमाए गए प्रॉफिट को ऑनलाइन वॉलेट में छिपाया गया.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर ईडी ने जानकारी दी कि, पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत रिपु सूदन कुंद्रा उर्फ राज कुंद्रा से संबंधित 97.79 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया गया है. इसमें जुहू में स्थित आवासीय फ्लैट शामिल है जो शिल्पा शेट्टी के नाम पर है. इसके अलावा पुणे स्थित आवासीय बंगला और इक्विटी शेयर राज कुंद्रा के नाम पर है.
ईडी के मुताबिक, राज कुंद्रा को यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग फार्म स्थापित करने के लिए घोटाले के मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज से 285 बिटकॉइन मिले थे. ये बिटकॉइन निवेशकों से एकत्र की गई अपराध की आय से प्राप्त किए गए थे. सौदा सफल नहीं होने के बावजूद, कथित तौर पर कुंद्रा के पास अभी भी ये बिटकॉइन हैं, जिनकी कीमत 150 करोड़ रुपये से अधिक है.
घोटाले के संबंध में पहले भी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, फिलहाल कुछ लोग न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं. ईडी ने पहले इस मामले में 69 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. आगे की जांच जारी है.
ये भी देखिए: Loksabha Election 2024: साउथ एक्टर Kamal Haasan और Dhanush पहुंचे वोट देने, साथ में भीड़ आई नजर