अब इसे फिल्म का प्रमोशन समझें या फिर कुछ और...पर मशहूर अभिनेता अनुपम खेर को कश्मीर फाइल्स के बाद अनोखे फैन मिल रह हैं. गुरुवार को उन्होंने ऐसा ही एक वीडियो ट्वीट किया जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि अनुपम खेर खामोशी से खड़े हैं और दो पंडित मंत्रोच्चार के साथ उन पर फूल बरसा रहे हैं.
अनुपम खेर ने ट्वीट में लिखा है कि हर तीसरे चौथे दिन मेरे घर के नीचे पंडित या पुजारी आते है और पूजा करके बिना कुछ माँगे चले जाते है. उनका आशीर्वाद पाके मैं कृतार्थ हूं...हालांकि अनुपम के इस ट्वीट में कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. ट्रोलर्स कह रहे हैं कि ये सियासत है.
ये भी पढ़ें:Traffic jam in a Forest: जंगल में कैनोपी टूर के दौरान अचानक आया Sloth, फिर जो हुआ...