After Kathmandu, Nepal’s Pokhara bans all Indian films: नेपाल में प्रभास और कृति सेनन ( Prabha-Kriti Sanon) स्टारर ओम राउत (Om Raut) की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) के डायलॉग पर छिड़ा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. काठमांडू के बाद अब पोखरा में भी भारतीय फिल्मों को बैन कर दिया गया है.
पोखरा मेयर धनराज आचार्य (Dhanraj Acharya) ने रविवार को ये ऐलान किया. जिसमें मध्य नेपाल के महानगरीय शहर के सिनेमाघरों को सोमवार सुबह से सभी बॉलीवुड फिल्मों का प्रदर्शन बंद करने का निर्देश दिया गया.
इससे पहले रविवार शाम को नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगा दिया था. घोषणा के तुरंत बाद, पोखरा के मेयर धनराज आचार्य ने तीन सिनेमाघरों को पत्र भेजकर सभी भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन बंद करने का निर्देश दिया.
इससे पहले मेयर बालेन शाह ने कहा था, 'माता सीता के जन्मस्थान के बारे में गलती सुधारने के बाद ही सिनेमाघरों में 'आदिपुरुष' दिखाई जाएगी. फिल्म से 'जानकी भारत की बेटी' डायलॉग हटाया जाना चाहिए.
भारत और नेपाल दोनों देशों में ऐसा नहीं दिखाया जाना चाहिए. जब तक ऐस नहीं होगाा काठमांडू में कोई भी हिंदी फिल्म चलाने की अनुमति नहीं होगी. गौरतलब है कि पौराणिक ग्रंथों के अनुसार सीताा का जन्म जनकपुर में माना जाता है जो नेपाल में स्थित है.
ये भी देखें : Adipurush पर बवाल, महाराष्ट्र में सिनेमाघर के अंदर घुस कर लोगों ने रुकवाया शो और किया प्रदर्शन