After Kiran Rao, Irrfan's Wife Sutapa Takes A Dig At Sandeep Reddy Vanga’s Animal?: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्में भले ही कमर्शियली सुपरहिट रही हों, लेकिन ये फिल्में विवादों में भी खूब रहीं. जावेद अख्तर और किरण राव ने इन फिल्मों के चलते संदीप रेड्डी पर निशाना साधा था अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक हालही में एक इंटरव्यू के दौरान दिवंगत एक्टर इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने भी इस फिल्म को ओवररेटिड बताया. iDiva को दिए एक इंटरव्यू में जब सुतापा और उनके बेटे एक्टर बाबिल खान से हालिया ओवररेटेड शो या फिल्म के बारे में पूछा गया तो बाबिल ने इस सवाल को इग्नोर कर दिया, लेकिन उनकी मां सुतापा ने तुरंत 900 करोड़ कमाने वाली फिल्म 'एनिमल' का नाम लिया.
इससे पहले आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने कहा था कि बाहुबली और कबीर सिंह जैसी फिल्में स्टॉकिंग (पीछा करना) को बढ़ावा देती हैं.
जिसके बाद किरण के बयान से नाराज डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में किरण का नाम लिए बिना कहा था कि 'उनको पहले अपने पति आमिर खान को देखना चाहिए, जिन्होंने फिल्म दिल में लगभग एक लड़की का रेप करने की कोशिश की थी.
ये भी देखें : Grammy Awards 2024: PM नरेंद्र मोदी ने जाकिर हुसैन, शंकर महादेवन और टीम को बधाई दी, 'भारत को गर्व है'