Pooja Bhatt tests positive for Covid-19: एक्ट्रेस और सांसद किरण खेर के बाद अब एक्ट्रेस पूजा भट्ट भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर फैंस को इसकी जानकारी दी. साथ ही लोगों से मास्क पहनने की अपील की.
पूजा भट्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, '3 साल बाद मैं पहली बार पॉजिटिव पाई गई हूं. आप सभी लोग मास्क पहन लें. कोरोना अभी भी आसपास है और पूरी तरह वैक्सीनेशन के बावजूद आप तक पहुंच सकता है. उम्मीद है कि मैं जल्द ही अपने पैरों पर वापस आ जाऊंगी.'
इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें कोविड और लॉकडाउन की कई पुरानी वीडियो हैं. इससे पहले एक्ट्रेस और राजनेता किरण खेर कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं. उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए कहा था कि पिछले कुछ दिनों में जिस किसी ने उनसे मुलाकात की है, वो अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवा लें.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut को आई दिवंगत Pradeep Sarkar की याद, वीडियो शेयर कर बोलीं- खबर को बर्दाश्त नहीं कर पा रही