Nick Jonas arrives in India days after Priyanka Chopra and Malti: ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों बेटी मालती के साथ भारत में हैं. अब पत्नी और बेटी का साथ वक्त गुजारने के लिए हॉलीवुड स्टार निक जोनस सोमवार सुबह मुंबई पहुंचे.एयरपोर्ट पर पैपराजी ने उन्हें स्पॉट किया. यहां से निक की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
रिपोर्ट की मानें तो निक भारत में होली भी सेलिब्रेट कर सकते हैं. कुछ दिन पहले ही प्रियंका चोपड़ा बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ मुंबई आई थीं. वह काम के सिलसिले में भारत आई थीं. आते ही उन्होंने दो इवेंट्स भी अटेंड किए थे.
इससे पहले निक जोनस ने अपने बैंड 'जोनस ब्रदर्स' के साथ मुंबई में परफॉर्मेंस दी थी. जिसमें कई दिग्गज सितारे पहुंचे थे. लेकिन फिर वह लौट गए थे. अब सिंगर एक बार फिर होली से पहले भारत आए हैं. कहा जा रहा है कि वो यहां पत्नी और बेटी संग होली का जश्न बनाएंगे.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan: एंजियोप्लास्टी की खबरों के बीच फैंस से मिले अमिताभ, अभिषेक भी आए नजर