बॉलीवुड के कपूर परिवार में जहां राहा कपूर (Raha Kapoor) की किलकारी गुंजी थी. वहीं अब इस परिवार में एक नन्हा मेहमान आने वाला है. अरमान जैन (Armaan Jain) और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा (Anissa Malhotra) जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं.
वहीं, अनीसा के बेबी शॉवर फंक्शन में आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर, नीतू कपूर, नताशा नंदा और नव्या नवेली तक कई सेलेब्स पहुंचे थे. बता दें कि अरमान जैन रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे हैं.
वहीं करीना और नीतू ने भी अपने-अपने इंस्टा हैन्डल से तस्वीरें शेयर की हैं. जहां करीना के साथ अनीसा नजर आ रही हैं. वहीं नीतू कपूर ने भी ग्रुप फोटो शेयर की है. हालांकि रिद्धिमा कपूर भले ही इस फंक्शन का हिस्सा न बन पाई हों, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कजिन को माता-पिता बनने की बधाई दी.
ये भी देखें : Nawazuddin Siddiqui पर आरोप लगाने वाली हाउस हेल्प Sapna को भारत लाने की हुई तैयारी