कुछ दिनों पहले राखी सावंत की अस्पताल में भर्ती होने की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई थीं, जिसे देख कर राखी के फैंस परेशान हो रहे थे. जिस पर राखी के पूर्व पति और दोस्त रितेश का बयान सामने आया है.
रितेश ने कहा कि राखी की किडनी में प्रॉब्लम सामने आई है, उनके पेट में ट्यूमर है. उन्हें दिल की समस्या भी है और पेट में सूजन भी है. साथ ही यूट्रस में ट्यूमर और कैंसर की जांच हो रही है. वही रितेश ने ये भी कहा कि राखी के हैरेसमेंट के कारण राखी पर ये असर है, बीते दिनों उनके साथ बहुत बुरा हुआ है. और पैसों से भी उनको परेशान किया गया है.
अब उनके एक्स आदिल खान ने न्यूज18 से बातचीत में कहा है कि राखी जेल की सजा से बचने के लिए जानबूझकर 'ड्रामा' कर रही हैं. आदिल ने राखी के खिलाफ उनके निजी वीडियो को लीक करने का मामला दर्ज कराया था.
आदिल ने कहा,'कोई मेडिकल रिपोर्ट नहीं है. डॉक्टरों ने कुछ नहीं कहा. हमें नहीं पता कि वो किस अस्पताल में है. अगर ये दिल का दौरा है तो मुझे लगता है कि मरीजों को आमतौर पर ऑक्सीजन मास्क की जरूरत होती है, लेकिन उनके (राखी सावंत) के पास वो भी नहीं है. वो ऐसा सिर्फ इसलिए कर रही है, क्योंकि उसे जल्द ही पुलिस के सामने सरेंडर करना होगा. ये केवल जेल जाने से बचने का नाटक है.'
ये भी देखें: Salman Khan Firing Case: HC ने गिरफ्तार आरोपी की मौत पर मांगी जांच रिपोर्ट, कस्टडी में की थी सुसाइड