Kriti Sanon hugs Alia Bhatt at 69th National Awards: एक्ट्रेस कृति सेनन बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद काफी खुश हैं. उन्होंने दिल छू लेने वाले पलों को कैमरे में कैद किया और इसकी झलक फैंस के साथ शेयर की. इन तस्वीरों में कृति नेशनल विनर्स के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में आलिया और कृति पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ मुस्कुराते हुए पोज दे रही है.
एक दूसरी तस्वीर में वो आलिया को गले लगाती नजर आ रही हैं. इसके अलावा कृति मिमि को एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), करण जौहर (Karan Johar) और सिंगर श्रेया घोशाल के साथ पोज देती दिख रही हैं.
पुरुस्कार समारोह के दौरान अल्लू अर्जुन, आलिया भट्ट और कृति सेनन पर सभी की नजरें टिकीं रहीं. तीनों साथ में कई पोज दिए और एक दूसरे को बधाई दी. इस तस्वीरों को शेयर करते हुए कृति ने लिखा- 'मुस्कुराते हुए चेहरे एक साथ गर्व का पल शेयर कर रहे हैं.' एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक खूब प्यार लुटा रहे हैं.
कृति सेनन को फिल्म 'मिमी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है. अल्लू अर्जुन को 'पुष्पा' के लिए बेस्ट एक्टर और आलिया को उनकी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया. पंकज त्रिपाठी को फिल्म 'मिमि' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया.
ये भी देखें : 'Fukrey 3' के सक्सेस पार्टी में स्टारकास्ट ने लगाए चार चांद, सफलता का जश्न मनाते आए नजर