Arshad warsi denies market fraud after sebi ban: अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेटी तथा अन्य लोगों पर यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कर दो कंपनियों के शेयरों के दाम में हेराफेरी करने का आरोप लगा है. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने गुरुवार को अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया समेत 45 लोगों को प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया.
जांच के मुताबिक जांच के मुताबिक, एक्टर उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने झूठे और भ्रामक वीडियो अपलोड किए थे, जिसमें निवेशकों को दो कंपनियों-शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट लिमिटेड और साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के शेयर खरीदने की सलाह दी गई थी, जिससे भारी मुनाफा हुआ.
हालांकि एक्टर ने इन आरोपों का खंडन किया और ट्वीट कर सफाई दी. एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा- 'कृपया आप जो कुछ भी खबरें पढ़ रहे हैं, उस पर विश्वास न करें. शेयरों के बारे में मारिया और मेरी जानकारी शून्य है. सलाह लेकर शारदा में निवेश किया और कई अन्य लोगों की तरह हमने भी मेहनत की सारी कमाई खो दी.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो अरशद वारसी 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' के तीसरे पार्ट में संजय दत्त के साथ फिर से पर्दे पर नजर आएंगे.
ये भी देखें : Shahrukh Khan के बंगले मन्नत में घुसे दो लोग, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले