शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी मोस्ट अपकमिंग फिल्म 'जवान' (Jawan) की शूटिंग को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं. हाल में किंग खान ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें एक्टर ने 'जवान' के सेट पर बिताए अपने यादगार पलों की चर्चा की है. साथ ही उन्होने साउथ एक्टर के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में भी बताया है.
किंग खान ने अपने ट्वीट में लिखा कि, क्या जबरदस्त 30 दिन थे! सौभाग्य से थलाइवा भी सेट पर पहुंचे थे.. नयनतारा के साथ फिल्म देखी तो अनिरुद्ध के साथ गहरी चर्चा की. विजय सेतुपति और थलापति विजय ने मुझे स्वादिष्ट खाना खिलाया. एटली और प्रिया का शुक्रिया है जिन्होंने इतना मान सम्मान दिया. अब मुझे चिकन 65 की रेसेपी सीखने की जरूरत है!
'जवान' शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही है. फिल्म को एटली कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. 'जवान' में शाहरुख के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति भी नजर आएंगे. 'जवान' एक्शन थ्रिलर फिल्म है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कहा जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख दोहरी भूमिका में हैं. फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें: Ali Fazal ने फेयरीटेल रिसेप्शन से शेयर की Richa Chadha संग तस्वीरें, लिखा दोस्तों के लिए मैसेज