बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ और खास कर अपनी मां के बारे में बात की है.
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने आजतक से बात करते हुए कहा कि मां से किसी भी स्टार की तुलना नही हो सकती और मां की बेटी से तो कभी भी तुलना नहीं हो सकती. उन्होंने बताया कि श्रीदेवी की बेटी होना आसान नही हैं. हमेशा इस बात का प्रेशर झेला है और मां से काफी कुछ सीखा है. फिर धीरे-धीरे प्रेशर को मोटिवेशन के तौर पर लेने लगी.
वह मेरी मदद करने के लिए और मेरे सेट पर आने को बहुत उत्सुक रहती थी, लेकिन मैंने उनको रोका उनकी कोई भी सलाह नहीं ली, क्योकि लगता था कि लोग कहेंगे कि श्रीदेवी की मदद से आगे बढ़ी. अब मुझे इस बात का मलाल हैं कि मैंने उनको इस सुख से वंचित रखा.
मेरी परवरिश फिल्म सेट पर हुई. मैं फिल्मों और फिल्मी दुनिया को जी हूं. मेरी मां को अपनी फिल्में देखना पसंद नही था, लेकिन मैं चुपके से देखती थी और उनके हाव भाव में मैं भी हंसती और खेलती थी.
जान्हवी ने ये भी कहा कि जब मैंने सदमा देखी तो मैंने दो दिन तक मां से बात नही की क्योकि मैं गुस्सा हो गई थी कि आपने कमल सर को क्यों नहीं पहचाना.
जब भी मैं मेरे पेरेंट्स के साथ वक्त बिताते थे, मूवीज देखते थे या फिर पापा के शूट्स के लिए जाते थे, या हमारे बेड टाइम स्टोरीज मम्मा के शूट के हिस्से होते थे. तो मैं फिल्मों के पीछे इतना पागल थी कि मैं मेरे हिस्ट्री के एग्जाम के लिए फिल्में और डॉक्यूमेंट्रीज देखकर मैंने तैयारी की. तो मैं फिल्मों को लेकर ऑब्सेस्ड रही हूं.
जाह्नवी कपूर ने धड़क फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा फिर मिली , फिर मिली और गुंजन सक्सेना जैसी फिल्मों से नाम कमाया. उनकी आने वाली फिल्म मिस्टर और मिसेज धोनी आने वाली है. इसके अलावा पाइपलाइन में जूनियर NTR के साथ देवरा और फिल्म 'छोटे मियां बड़े मियां'में नजर आएंगी.
ये भी देखें: Bobby Deol ने शेयर किया Animal का BTS वीडियो, दिखा फिल्म में विलेन 'अबरार' बनने का पूरा सफर