फिल्म 'स्त्री' और 'भेड़िया' को मिली सफलता के बाद निर्देशक अमर कौशिक और निर्माता दिनेश विजान लोगों का खूब प्यार पा चुके हैं. अब ये जोड़ी एक बार फिर धमाकेदार प्रोजेक्ट लेकर आने वाली है, इस फिल्म का नाम है 'मुंजया'.
अब इसकी पहली झलक दिखाते हुए मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज कर दिया है. इसके टीजर में दिखाया गया है कि समंदर की ऊंची उठती लहरों के किनारे घना जंगल है. एक घने से पेड़ में एक भूत छिपा है, जिसके सबसे पहले हाथ दिखाई देते हैं और फिर डरावनी सी आंखें. इसके बाद वह सामने आ जाता है. इसके बाद अंधेरे में दिखते जुगनू को देकर वह डरकर भागकर वह इंसानी बस्ती में पहुंच जाता है.
यहां एक घर में एक शख्स टीवी पर दबंग फिल्म का गाना मुन्नी बदनाम हुई सुन रहा होता है. यह भूत उतनी देर में दीवारों से चढ़कर उसके घर में पहुंच जाता है. जैसे ही वह शख्स गाना बंद करता है, भूत गुस्से में उसपर हमला कर देता है. टीजर देखने से मालूम होता है कि या तो इस भूत को यह गाना पसंद है या फिर वह इससे चिढ़ता है.ट
कास्ट की बात करे तो फिल्म में अभय वर्मा और शहरवरी वाघ को लीड रोल में मिला हैं और इनके अलावा सत्यराज और मोना सिंह भी नजर आएंगी.
Maddock Films ने मुंजया का टीजर यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. मेकर्स ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सावधान मुन्नी वो आ रहा है मुंजया.' अब फिल्म के टीजर ने दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता बढ़ा दी है.
वहीं, 24 मई को 'मुंजया' का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. फिल्म को 7 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखें: Ayushmann Khurrana और SARA ALI की जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आएगी साथ, एक्शन कॉमेडी के लिए मिलाया हाथ