Amrita Singh Reaction On Sara Breakup: एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गैसलाइट' के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उनके ब्रेकअप पर उनकी मां अमृता सिंह का रिएक्शन कैसा था.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान जब सारा से पूछा गया था कि ब्रेकअप के बाद मां अमृता सिंह ने उनसे कौन से दो शब्द कहे थे? इस सवाल पर सारा ने जवाब दिया, 'इट्स ओके'.
रिपोर्ट्स की मानें तो सारा 'लव आज कल' के दौरान अपने को-स्टार कार्तिक आर्यन को डेट कर रही थी. हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को ना तो कभी कंफर्म किया और ना ही इसे खारिज किया था.
सारा ने ये भी बताया 'लव आज कल' के फ्लॉप होने पर उनके पिता सैफ का क्या रिएक्शन था? इस पर सारा ने कहा, "वह खुश नहीं थे. उन्हें परफॉर्मेंस पसंद नहीं आई थी. उन्होंने कहा कि यह अच्छी नहीं थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो 'गैसलाइट' के अलावा सारा के पास विक्की कौशल के साथ लक्ष्मण उटेकर की अनटाइटल्ड रोम-कॉम फिल्म है. फैंस सारा को करिश्मा कपूर के साथ होमी अदजानिया की 'मर्डर मुबारक' में भी देखेंगे. उनके पास पाइपलाइन में करण जौहर की 'ऐ वतन मेरे वतन' और अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनो' भी है. सारा अली खान की फिल्म 'गैसलाइट' 31 मार्च को Disney+ Hotstar पर रिलीज़ होगी.
ये भी देखें : Jee Rahe The Hum: रोमांटिक नंबर में दिखी Salman Khan और पूजा हेगडे की केमिस्ट्री