‘शेरदिल द पीलीभीत सागा’ (Sherdil The Pilibhit Saga) का
पहला गाना 'धूप पानी बहने दे' रिलीज हो गया है. गुलजार साहब का लिखा ये गाना केके ने गाया था.
इस वीडियो को ऐक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर भी किया है. वीडियो में ऐक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) जंगल से गुजरते हुए नजर आ रहे है. वीडियो में नीरज काबी (Neeraj Kabi) और सयानी गुप्ता (Sayani Gupta)भी है. क्लिप में पंकज और नीरज हरियाली के बीच खाना खाते दिखाई दे रहें है.
केके की मौत के बाद इस सॉन्ग को सुनकर फैंस काफी इमोशनल हो गए. 53 साल की उम्र में 31 मई की रात कोलकाता के एक कॉन्सर्ट में तबीयत बिगड़ने के बाद केके का निधन हो गया था.
फिल्म‘शेरदिल द पीलीभीत सागा’ गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ फिल्म और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने बनाया है. यह फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी देखें : Vikram Box Office: कमल हासन की 'विक्रम' ने सिर्फ 3 दिन में कमाए 150 करोड़ रुपए