दिवगंत एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) के निधन के बाद, 'अम्बेडकर द लीजेंड' (Ambedkar The Legend) सीरीज को फिलहाल रोक दिया गया है. वेब सीरीज़' के निर्देशक संजीव जायसवाल (Sanjiv Jaiswal) ने कहा कि विक्रम जी ने इस प्रोजेक्ट में केवल दो एपिसोड शूट किए और उनके निधन के बाद इस प्रोजेक्ट को रोक दिया गया है.
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए, संजीव ने कहा कि वह इस वेब सीरीज को या तो फिर से शूट करेंगे या फिर इस प्रोजेक्ट को पूरी तरह से रद्द कर देंगे.' संजीव ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि विक्रम जी के बिना यह प्रोजेक्ट अधूरा है जो बाबा साहेब अम्बेडकर जी के भूमिका निभाने वाले थें'. विक्रम ने इस प्रोजेक्ट के दो एपिसोड की शूटिंग मुंबई में कर ली थी बाकि की शूटिंग लखनऊ में होनी थी.
संजीव का कहना है कि स्क्रिप्ट सुनते ही विक्रम जी इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड थे. लेकिन उनके पैर में चोट होने के कारण से वो ज्यादा शूट नहीं कर पाए और तब से उन्हें बार-बार स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने लगी. बीच में उन्होंने अपनी मराठी फिल्म सहित कुछ शूट किए और हम कई बार जुड़े लेकिन उनकी सेहत ने उन्हें ज्यादा शूट करने की इजाजत नहीं दी.
ये भी देखें : IFFI जूरी हेड के बयान पर Anupam Kher का रिएक्शन, बोले- ये पहले से प्लान किया हुआ लगता है
विक्रम गोखले की बात करें तो वो हिंदी और मराठी फिल्मों जैसे 'नटसम्राट', 'कलात नकलत', 'अग्निपथ', 'हम दिल दे चुके सनम' और 'खुदा गवाह' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.