World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल का मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
जहां ये मुकाबला भारतीय टीम के लिए हार के साथ खत्म हुआ, वहीं कई लोग टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए तमाम लोग आगे आए, जिनमें से एक हैं शाहरुख खान.
शाहरुख ने ट्वीट कर भारतीय टीम का हौसला बढ़ाया है. किंग खान ने अपने ट्वीट में कहा- भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह से खेला वह सम्मान की बात है और उन्होंने शानदार जज्बा और दृढ़ता दिखाई.
शाहरुख ने आगे लिखा, 'यह एक खेल है और इसमें हमेशा एक या दो दिन बुरे होते हैं. दुर्भाग्य से आज ऐसा हुआ…लेकिन क्रिकेट में हमारी खेल विरासत पर हमें इतना गौरवान्वित करने के लिए टीम इंडिया को धन्यवाद…आप पूरे भारत में बहुत खुशी, प्यार और इज़्ज़त लाते हैं. आप हमें एक गौरवान्वित राष्ट्र बनाते हैं.
ये भी देखें: World Cup 2023: टीम इंडिया का सपोर्ट करने पहुंचे Deepika , Ranveer और Shah Rukh Khan समेत कई सेलेब्स