हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अज्ञात व्यक्तियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद से खान परिवार में तनाव का माहौल बना हुआ है. फैंस समेत सलमान का परिवार इस समय उनकी चिंता कर रहा है.
अब इस घटना के बाद अरबाज ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है, 'गैलेक्सी अपार्टमेंट में दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोलीबारी की हालिया घटना से सलीम खान का परिवार बेहद परेशान है. जो कुछ भी हुआ उससे हमारा परिवार सदमे में हैं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'बेहद दुःख है कुछ लोग हमारे परिवार के करीब होने का दिखावा कर रहे हैं और मीडिया में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. वह स्पोक पर्सन होने का दिखावा कर के मीडिया में कह रहे है कि यह सब पब्लिसिटी स्टंट है और परिवार को इस घटना से कोई असर नहीं हुआ है, जो की यह सच नहीं है और इसे सीरियसली न लें.'
अरबाज का अपने इस नोट में कहना है कि सलीम परिवार से किसी ने भी मीडिया को कोई स्टेटमेंट नहीं दी है. इस समय परिवार पुलिस जांच में मदद में कर रहा है.' अंत में अरबाज ने कहा, 'हमें मुंबई पर भरोसा है पुलिस ने हमें आश्वासन दिया गया है कि हमारी रक्षा और सुरक्षा के लिए मदद करेंगे उनके सहयोग और आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद.
ये भी देखें : Zeenat Amaan के लिव-इन रिलेशनशिप वाले बयान पर भड़की Mumtaaz, कहा - आप ऐसी लड़की से शादी करेंगे?