'द कश्मीर फाइल्स' के बाद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) 'द दिल्ली फाइल्स' (The Delhi Files Movie) लेकर आ रहे हैं. विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा, 'मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' को प्यार दिया. पिछले 4 वर्षों से हमने पूरी ईमानदारी के साथ इस फिल्म को बनाया है. हो सकता है कि मैंने आपके TL को स्पैम किया हो, लेकिन कश्मीरी हिंदुओं के साथ किए गए नरसंहार और अन्याय के बारे में लोगों को जागरूक करना महत्वपूर्ण है. मेरे लिए एक नई फिल्म पर काम करने का समय आ गया है'.
ये भी देखें:Ranbir Alia Varmala Video: आलिया से वरमाला डलवाने के लिए घुटने के बल बैठ गए रणबीर, देखिए वीडियो
विवेक ने एक और ट्वीट लिखा- 'सच्चाई को छुपाना, न्याय को नकारना और मानव जीवन का कोई मूल्य नहीं हमारे लोकतंत्र पर कलंक हैं. 'द दिल्ली फाइल्स' में सबसे बोल्ड और हमारे समय की एक दिल दहला देने वाली कहानी को उजागर किया जाएगा. जल्द ही हिंदी और पंजाबी में शूटिंग शुरू होगी'.
11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. महज 25 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.