बॉलीवुड के किंग खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) का दुनियाभर में डंका बज रहा है. शाहरुख खान को लेकर इतनी दिवानगी है कि चार साल बाद किंग खान की वापसी को फैंस त्योहार की तरह मना रहे हैं और सिनेमाघर हाउस फुल चल रहे हैं. इस खुशी में शाहरुख खान ने हाल ही में अपने घर 'मन्नत' की बालकनी में आकर फैंस से मुलाकात की और फिल्म की कामयाबी के लिए फैंस का आभार जताया.
किंग खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें फैंस मन्नत के बाहर शाहरुख की एक झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे है. शाहरुख खान इस बार भी अपने पैंस को निराश नहीं करते और अपने फैंस से रूबरू होते हैं. अपने पसंदीदा स्टार की एक झलक पा कर फैंस भी खुशी से झूम उठते हैं. इस दौरान किंग खान ने कई पोज दिए.
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्रहाम स्टारर फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने दुनियाभर में चार दिनों में 429 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, डोमेस्टिक कलेक्शन की बात करें तो 'पठान' रिलीज के चौथे दिन तक 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे में ही 55 करोड़ रुपये की कमाई करके नया रिकॉर्ड बना दिया है.
ये भी देखें : Kashmir में Pathaan का चौथे दिन भी रहा हाउसपुल, 32 साल बाद बदल गई सिनेमाहाल की सूरत