'Satyaprem Ki Katha' cast and crew celebrate at Sajid Nadiadwala's home: कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का मच अवेटिड ट्रेलर 5 जून की सुबह लॉन्च किया गया और इसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. ट्रेलर रिलीज के बाद, फिल्म के कलाकार और क्रू मुंबई में निर्माता साजिद नाडियाडवाला के घर पर इकट्ठा हुए और जश्न मनाया.
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने गेट टूगेदर की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. एक्टर ने बताया कि वह ट्रेलर लॉन्च से एक रात पहले घबराहट की वजह से और रिलीज के बाद की रात खुशी के कारण सो नहीं पाए.
शेयर की गई तस्वीर में कार्तिक और कियारा टीम के साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. समीर विद्वांस के डायरेक्शन में बनी 'सत्यप्रेम की कथा' मूवी को साजिद नाडियाडवाला, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 29 जून 2023 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.
ये भी देखें : Nawazuddin Siddiqui की पत्नी Aaliya ने नए दोस्त के साथ फोटो की शेयर, 'क्या मुझे खुश रहने का अधिकार नहीं?'