एक्टर अनुपम खेर ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर बताया था कि उनके ऑफिस में चोरी हो गई. अब मुंबई की अंबोली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए और सामान जब्त किया. वही अनुपम खेर ने अब सोशल मीडिया पर फिर एक पोस्ट शेयर किया और पुलिस का आभार जताते हुए थैंक्यू नोट लिखा.
एक्टर ने लिखा, , 'मुंबई पुलिस को मेरा दिल से आभार और प्रशंसा, जिन्होंने मेरे ऑफिस में तोड़फोड़ करने वाले, मेरी तिजोरी और 'मैं गांधी को नहीं मारा' का नेगेटिव चुराने वाले दोनों चोरों को पकड़ लिया.'
एक्टर ने ये भी लिखा, '48 घंटे के अंदर ये सब कर लेना उनकी मेहनत को दर्शाता है. मुंबई पुलिस की मुस्तैदी के लिए लोगों का शुक्रिया. जय हो.'
बता दें कि मुंबई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. माजिद शेख और मोहम्मद दलेर बहरीम खान नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों को मुंबई के जोगेश्वरी इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
ये घटना 19 जून की है. चोर मुंबई के अंधेरी वीरा देसाई इलाके में स्थित अनुपम खेर के ऑफिस के अकाउंट डिपार्टमेंट से सेफ बॉक्स और एक फिल्म का नेगेटिव बॉक्स अपने साथ ले गए. एक CCTV फुटेज में चोरों को ऑटो में बैठते हुए देखा गया.
अनुपम खेर ने भी इस बारे में ईटाइम्स से बात की और बताया कि जो रील चोरों ने चुराई, वो एक बैग में थी. चोरों को लगा कि शायद बैग में रुपए होंगे. वो फिल्म 'मैंने गांधी को क्यों मारा' के रील थे.
अनुपम खेर ने आगे बताया, 'ये एक पुरानी बिल्डिंग है, जिसमें कुछ ही सीसीटीवी कैमरे हैं. मुझे जो फुटेज मिला, उसमें मैंने देखा की दो चोरों ने मिलकर चोरी की है.'
ये भी देखें: 'रोटी के साथ परोसा गया था सोना', Sara Ali Khan ने अनंत के प्री वेडिंग फंक्शन को लेकर बताई मजेदार बात