Year Ender 2021: विक्की-कैटरीना के बाद अगला कौन? 2022 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं ये बॉलीवुड कपल्स!

Updated : Dec 27, 2021 13:18
|
Editorji News Desk

साल 2021 बॉलीवुड फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था और होना भी चाहिए. वो इसलिए क्योंकि इस साल उनकी बॉलीवुड की कई पसंदीदा जोड़ियों ने 7 फेरे लिए. हालांकि, कुछ सेलेब कपल्स ने अपनी शादी को लेकर इस साल भी सस्पेंस बनाए रखा. ऐसा कहा जा रहा है कि ये स्टार्स साल 2022 में शादी के बंधन में बंध कर अपनी जिंदगी के नए पड़ाव की शुरुआत कर सकते हैं. वही 2021 में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोरी. तो चलिए आपको बताते हैं बॉलीवुड के हॉट कपल जो 2022 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

जब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने साल 2018 में सोनम कपूर की शादी में एक साथ एंट्री की, तो उनके फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. रणबीर और अलिया उनकी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर मिले और प्यार हो गया. तब से ही उनकी शादी की खबरें चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर और आलिया की शादी अगले साल हो सकती है, हालांकि इसकी कोई स्पष्ट तारीख सार्वजनिक नहीं की गई है.

ये भी देखें - Year Ender: साल 2021 में कई बॉलीवुड सिलेब्स के रिश्तों में आई दरार

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा

बी-टाउन के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने 2019 में अपने रोमांस को सार्वजनिक किया, तब से फैन्स इस जोड़ी के अगले कदम को आगे बढ़ाने के लिए इंतजार कर रहे हैं. पिछले साल अफवाहें थीं कि दोनों ईसाई रीति से शादी कर सकते हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि वो अभी इंतजार कर रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर दोनों के पीडीए और आउटिंग की फोटोज वायरल होती रहती हैं. लेकिन दोनों अपनी शादी के बारे में चुप रहना पसंद करते हैं. अर्जुन कपूर ने 2020 में एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका अभी तक शादी का कोई प्लान नहीं है.

अली फजल और ऋचा चड्ढा

अपनी शानदार एक्टिंग से फैन्स का दिल जीतने वाले बॉलीवुड के स्टार कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा अपनी शादी की खबरों को लेकर लाइम लाइट में है. दोनों के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब ये कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है. लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अली और ऋचा अगले साल मार्च में शादी कर सकते हैं. बता दें ये कपल अप्रैल 2020 में शादी के बंधन में बंधने वाला था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ऐसा हो नहीं पाया. चलिए उम्मीद करते हैं कि साल 2022 में ऋचा अली के नाम की मेहदी लगा लें.

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

फैन्स ने फिल्म 'शेरशाह' में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद किया, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों स्टार्स का रिश्ता अच्छे दोस्त से कई ज्यादा हैं. सिद्धार्थ और कियारा ने रिश्ते में होने की बात स्वीकार नहीं की है, लेकिन उनका पीडीए कुछ और ही कहानी बयां करता है. हमें उम्मीद है की जल्द कियारा और सिद्धार्थ की तरफ से शादी की गुड न्यूज़ आएगी.

ये भी देखें - Year Ender 2021: साल 2022 में OTT पर होगा धमाकेदार एंटरटेनमेंट, रिलीज होंगी बेहतरीन वेब सीरीज

केएल राहुल और अभिनेता अथिया शेट्टी

क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है. सुनील शेट्टी का पूरा परिवार भी इसके साथ है. ये जोड़ी काफी समय से डेटिंग कर रही है. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की संभावना है. इस जोड़े को हाल ही में अहान शेट्टी की पहली फिल्म 'तड़प' के लॉन्च पर एक साथ देखा गया था.

 

 

 

 

Katrina KaifVicky KaushalRicha ChadhaArjun KapoorMalaika Aroravicky katrina weddingRanbir KapoorAlia Bhat

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब