Rashmika Mandanna : रणबीर कपूर (Rashmika Mandana) और रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. हाल ही में फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें रणबीर की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. एक तरफ जहां फैंस रणबीर की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग रश्मिका मंदाना के किरदार का मजाक बना रहे हैं.
दरअसल, लोगों को एक्ट्रेस का अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. बता दें कि फिल्म में रश्मिका, रणबीर की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. ट्रेलर में एक सीन के दौरान वह रणबीर से कहती हैं कि 'मैं दिल से चाहती हूं कि वह उस तुम्हारे पापा मर जाते.' लेकिन रश्मिका ने जिस तरह से अपने डायलॉग बोले हैं, दर्शक उसे समझ नहीं पा रहे हैं. यही वजह है कि अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की एक्टिंग का मजाक उड़ाया जा रहा है.
एक्स हैन्डल पर एक यूजर ने ट्रेलर की क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे यह देखकर हैरानी हो रही है की आखिर निर्देशक ने इस शॉट को मंजूरी कैसे दे दी?.'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'समझ भी नहीं आया और सुनकर अच्छा भी नहीं लगा.'
वहीं एक अन्य ने लिखा, 'रश्मिका मंदाना 'गोलमाल' के तुषार कपूर से प्रेरित हैं.' 'एनिमल' में रणबीर और रश्मिका के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर, शक्ति कपूर और नए कलाकार नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें : Ameesha और Arbaaz Khan हाथों में हाथ डाले क्लब में मस्ती करते आए नजर, वीडियो हो रहा वायरल