Salman Khan praised the recently released trailer of Tiger Shroff and Akshay Kumar-starrer Bade Miyan Chote Miyan: सलमान खान ने अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर देख कर इसे हिट बताया है. सोशल मीडिया पार अपना रिव्यू शेयर करते हुए सलमान ने उम्मीद जताई कि ये फिल्म 'टाइगर' और 'सुल्तान' समेत उनकी पिछली रिलीज मूवीज का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ देगी.
अपनी पोस्ट में सलमान खान ने लिखा, 'अक्की और टाइगर को फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के लिए शुभकामनाएं, ये बहुत बड़ी हिट होगी. ट्रेलर बहुत पसंद आया और अली (अली अब्बास जफर)आपको इस फिल्म से टाइगर और सुल्तान का रिकॉर्ड तोड़ना है. उम्मीद है कि हिंदुस्तान को आप और आपको हिंदुस्तान ईदी देंगे'
सलमान खान के इस पोस्ट पर अक्षय कुमार ने रिएक्शन देते हुए लिखा, 'थैंक यू सलमान भाई. टाइगर जिंदा था और रहेगा. लेकिन आशा करते हैं कि अली का जादू बडे मियां छोटे मियां के साथ दर्शकों को खूब एंटरटेन कर पाएगा.'
बता दें कि डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सलमान खान के साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इनमें 2016 में रिलीज हुई 'सुल्तान' और 2017 में रिलीज हुई 'टाइगर जिंदा है' शामिल हैं.
मंगलवार यानी 26 मार्च को 'बड़े मियां छोटे मियां' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. ट्रेलर को देखने के बाद हर कोई अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज के लिए बेताब नजर आ रहा है. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी ये मूवी 10 अप्रैल को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Akshay Kumar ने अपनी फ्लॉप फिल्मों पर दिया रिएक्शन, कहा - कड़ी मेहनत करता रहूंगा