सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty') ने 2021 में तड़प (Tadap) के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया. उनकी ये फिल्म अब ओटीटी प्लैटफॉर्म पर भी रिलीज होगी. 'तड़प' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 28 जनवरी यानी अगले शुक्रवार को स्ट्रीम की जा रही है.
फिल्म के निर्देशक मिलन लूथरिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. मिलन ने बताया कि 28 जनवरी को उनके जन्मदिन के मौके पर तड़प ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी.
रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म तड़प में तारा सुतारिया ने फीमेल लीड रोल निभाया है. फिल्म में अहान और तारा की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था.
ये भी देखें : Rhea Chakraborty को आई Sushant Singh की याद, बर्थ ऐनिवर्सिरी पर शेयर किया अनदेखा वीडियो
तड़प पिछले साल 3 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने 4.05 करोड़ का नेट कलेक्शन पहले दिन किया था, जबकि लगभग 25 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था.