AI Disaster: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह हाल में ही डीपफेक वीडियो का शिकार हो गए, जिसो लेकर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक्टर ने अपने इंस्टग्राम स्टोरी पर सभी को इससे दूर रहने की चेतावनी देते हुए लिखा- 'डीपफेक से बचो, दोस्तों.' दरअसल, रणवीर का एक डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर किसी विशेष पॉलिटिकल पार्टी को इलेक्शन के लिए सपोर्ट और प्रमोट करते नजर आ रहे हैं.
अन्य सेलेब्स भी हो चुके हैं शिकार
बता दें कि इससे पहले आमिर खान, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, काजोल, रश्मिका मंदाना, नोरा फतेही और भी सेलेब्स इस डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुके हैं. ऐसे में एआई जहां लोगों की मदद कर रहा है, तो दूसरी ओर ये एक डिजास्टर के तौर पर भी देखा जा रहा है, जिसे गलत तरीके से यूज करके लोगों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
क्या होता है डीपफेक?
डीपफेक वीडियो और वीडियो दोनों रूप में हो सकता है. इसे एक स्पेशल मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके बनाया जाता है जिसे डीप लर्निंग कहा जाता है. डीप लर्निंग में कंप्यूटर को दो वीडियोज या फोटो दिए जाते हैं जिन्हें देखकर वह खुद ही दोनों वीडियो या फोटो को एक ही जैसा बनाता है. डीपफेक दो नेटवर्क की मदद से बनता है, जिनमें एक इनकोडर होता है और दूसरा डीकोडर नेटवर्क होता है. इनकोडर नेटवर्क सोर्स कंटेंट रियल वीडियो को एनालाइज करता है और फिर डाटा को डीकोडर नेटवर्क को भेजता है. उसके बाद फाइनल आउटपुट निकलता है जो कि हूबहू असली जैसा है लेकिन वास्तव में वह फेक होता है.
रणवीर सिंह का वर्क फ्रंट
बात व्रक फ्रंट की करें तो रणवीर के पास कई रोमांचक प्रोजेक्ट हैं. वह 'सिंघम अगेन' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण, अजय देवगन, अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान भी लीड रोल में हैं. रणवीर के पास पाइपलाइन में 'डॉन 3' भी है, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी दिखाई देने वाली है.
ये भी देखिए: Aamir Khan की एक्स वाइफ Kiran Rao का छलका दर्द, बोली- बेटे आजाद के जन्म से पहले...