इस साल जहां कई बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाईं, वहीं मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन-1' (Ponniyin Selvan 1) दुनियाभर में अपना नाम कमा कर ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है. इस खुशी में एक ग्रैंड पार्टी रखी गई, जिसकी कुछ तस्वीरें 'PS-1' की एक्ट्रेस त्रिशा क्रिशनन (Trisha Krishnan) ने शेयर की हैं.
फिल्म की सक्सेज पार्टी की तस्वीरें त्रिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो स्लाइड के रूप में शेयर की है, जिसमें फिल्म के डायरेक्टर मणिरत्नम, ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन, अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म के कई स्टार्स नजर आए. इस पार्टी में सभी एन्जॉय करते दिखाई दिए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'पोन्नियिन सेलवन- 1' ने करीब 460 करोड़ रुपए की ताबड़तोड़ कमाई कर कलेक्शन के मामले में पिछले कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. इसके साथ फिल्म के निर्देशक मणिरत्नम ये जानकारी भी दे चुके हैं कि 'पोन्नियिन सेलवन: 1' का अगला पार्ट भी दर्शकों के लिए 6 से 9 महीनों के अंदर तैयार हो जाएगा.
ये भी देखें: Shahid Kapoor ने अपने नए घर की दिखाई झलक, देखिए तस्वीर