ऐश्वर्या राय बच्चन का उनकी बेटी आराध्या का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अराध्या एक बच्चे की तोतली आवाज में अपनी मां का नाम सुन कर शॉक्ड हो गई.
वायरल वीडियो मे ऐश्वर्या, अपनी बेटी आराध्या और मां वृदा राय के साथ गणपति के दर्शन करने पहुंची थी, जहां ऐश्वर्या के फैंस एक्ट्रेस को देखकर वीडियो बनाने लगे, वहीं एक बच्चे की क्यूट सी आवाज ने सबका ध्यान खींचा.
ऐश्वर्या को देखकर बच्चा पहले तो बॉय बोलता है फिर उस बच्चे ने अपनी तोतली आवाज में 'ऐशवलया लाय' कहा. ये सुनकर मां बेटी का रिएक्शन देखने वाला था, दोनों ने पलट कर बच्चे को देखा, ऐश्वर्या तो मुस्कुरा दी लेकिन आराध्या ने मुंह खोल कर शॉकिंग वाला रिएक्शन दिया.
ये भी देखें: Priety Zinta: प्रीति ने अपने बच्चों के साथ बीच में की मस्ती, शेयर की तस्वीर