Aaradhya Bachchan Birthday: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की लाडली आराध्या बच्चन आज अपना 11वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर मां ऐश्वर्या राय ने बेटी को खास अंदाज में विश किया. ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर बेटी के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की है. जिसमें मां बेटी एक दूसरे को किस करती नजर आ रही हैं.
फैंस से लेकर सेलेब्स तक एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही कमेंट कर आराध्या को जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं. ऐश्वर्या ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'मेरा प्यार, मेरी लाइफ...आई लव यू मेरी आराध्या.'
इस पोस्ट से पहले हाल ही में ऐश्वर्या ने बेटी के साथ अपनी एक और तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों मुंबई के फेमस सिद्धिविनायक मंदिर में नजर आ रही हैं.
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी साल 2007 में हुई थी. शादी के करीब 4 साल बाद उनके घर बिटिया का जन्म हुआ. ऐश्वर्या अपने बेटी से काफी क्लोज हैं.
ये भी देखें : Irrfan Khan के बेटे Babil को आई पिता की याद, 'Qala' ट्रेलर लॉन्च पर कहा- मेरे पिता की खूबियां थी...