एंटरटेनमेंट जगत के दो दिग्गजों को एक फ्रेम में देखना बड़ा कठिन होना है. कुछ ऐसा काम किया है सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने. दरअसल, ऐश्वर्या ने एक ऐसी फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. जिसे देख कर फैंस काफी खुश हो गए है.
इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई पहली फोटो में रजनीकांत और रहमान एक सोफे पर बैठे हुए कैमरे को पोज देते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में ऐश्वर्या दोनों स्टार्स के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं.
ऐश्वर्या ने फोटो के पैप्शन में लिखा, 'जब दो अमेजिंग पर्सन मिलते हैं और तुम्हारे वहां होने की वजह बनती है. आप धन्य हैं, और निश्चित रूप से वे सबसे अच्छे हैं. ए आर रहमान सर, अप्पा रजनीकांत.'
ऐश्वर्या के पोस्ट डालते ही फैंस के कमेंट की बौछार आ गई. एक फैन ने लिखा, 'लिविंग लीजेंड्स', वहीं दूसरे ने लिखा, 'हमारे मनोरंजन की दुनिया के दिग्गज.'
ये भी देखें: Sam Bahadur teaser: सैम मानेकशॉ की बायोपिक में Vicky Kaushal की झलक, सामने आई फिल्म की रिलीज डेट