फिल्म मेकर मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन' (Ponniyin Selvan I ) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ये फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से कुछ बीटीएस तस्वीरें वायरल हो रही हैं. हाल ही में फिल्म से तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) की एक तस्वीर सामने आई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
तस्वीर में ऐश्वर्या राय तृषा कृष्णन के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. दोनों काफी ज्वेलरीज पहने मुस्कुराती नजर आ रही हैं. इस फोटो को तृषा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म में तृषा राजकुमारी कोंडादी की भूमिका में जबकि ऐश्वर्या रानी नंदिनी के किरदार में नजर आएंगी.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तृषा ने बताया कि मणिरत्नम सर सेट पर आकर हमसे कहते थे कि आपको ऑफ कैमरा अच्छ दोस्त नहीं बनना है. दरअसल दोनों इस फिल्म में एक ऐश्वर्या और तृषा एक दूसरे की राइवल हैं. तृषा ने बताया कि 'हम इस फिल्म में एक-दूसरे को पसंद नहीं करते. मणिरत्नम सर हमारे पास आकर कहते थे, आप लोग एक-दूसरे से बात करना बंद कर दीजिए क्योंकि आप लोगों के बीच पर्सनल केमिस्ट्री नहीं हो सकती.'
तृषा ने ऐश्वर्या के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'मुझे सौभाग्य से उनके साथ बात करने का और काम करने का मौका मिला है. मुझे ये बताने की बताने की जरूरत नहीं है कि वो बहुत खूबसूरत हैं. यह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण है.'
ये भी देखें : Maja Ma trailer: अपने बेटे की सगाई बचाती दिखीं Madhuri Dixit, कॉमेडी, रोमांस और इमोशंस का लगेगा तड़का