एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में खबरें थी कि ऐश्वर्या ने बच्चन हाउस छोड़ दिया है. हालांकि, अब इस कपल का एक वीडियो सामने आया है, जो इन अफवाहों को पूरी तरह से खारिज करता दिख रहा है.
ये वीडियो प्रो कबड्डी लीग का है, इस वीडियो में ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में अमिताभ बच्चन भी नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐश्वर्या राय अभिषेक की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं.
स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें बच्चन परिवार जयपुर पिंक पैंथर्स की जर्सी पहने नजर आ रहा है. बच्चन फैमिली पूरे जोश में अभिषेक की टीम को सपोर्ट करती दिखाई दे रही है.
हालांकि इससे पहले भी ऐश्वर्या को इस तरह से चीयर्स करते देखा जा चुका है. वहीं इस साल बिग बी भी उनसे जुड़ गए. इससे पहले एक साथ बच्चन फैमिली आराध्या के स्कूल के एनुअल फंक्शन में बच्चन परिवार एक साथ नजर आया था.
ये भी देखें : Urvashi Dholakia के गले से निकाला गया ट्यूमर, अब एक्ट्रेस ने शेयर की हेल्थ अपडेट