कांस फिल्म फेस्टीवल 2022 (cannes film festival 2022) में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है. रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय का लुक काफी शानदार रहा.
ऐश्वर्या ने पिंक कलर के स्कल्प्टेड गाउन पर ड्रामेटिक आई मेकअप के साथ काफी खूबसूत दिखाईं दी. इसके साथ उनहोंने मिनिमल ज्वैलरी पहनी हुई थी. जिसमें वो बेहद अट्रैक्टिव नजर आईं.
इससे पहले एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर एंट्री ली थी. वहीं ब्लैक गाउन से पहले ऐश्वर्या ने पिंक पैंट-सूट आउटफिट कैरी किया हुआ था. इस स्टाइलिश आउटफिट में ऐश्वर्या ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
18 मई को कान्स पार्टी में ऐश्वर्या के साथ उनके पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या भी नजर आए थे. वो पार्टी में ऐश पिंक कलर की शिमरी ड्रेस में जबकि अभिषेक एक ब्लैक कलर के टक्सीडो में काफी स्मार्ट लग रहे थे. इवेंट में उनकी बेटी ने लाल रंग की ड्रेस पहनी थी.
इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बच्चन परिवार का स्वागत हॉलीवुड एक्ट्रेस ईवा लोंगोरिया करती नजर आ रही हैं., जो फ्रेंच मेकअप ब्रांड का भी प्रतिनिधित्व कर रही हैं. मां-बेटी की जोड़ी को ईवा के छह साल के बेटे सैंटियागो के साथ वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करते देखा गया.
ये भी देखें :Cannes 2022: Deepika Padukone ने अपने अमेजिंग लुक से जीता फैंस का दिल, रेड गाउन में आईं नजर
2002 से कान फिल्म फेस्टिवल में लगातार शामिल हो कर अपने लुक से फैंस का दिल जीत रही हैं. 17 मई से शुरू हुआ कांस फिल्म फेस्टिवल 28 मई तक चलेगा.