एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन(Aishwarya Rai Bachchan) ने 1 नंवबर को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. अपने बर्थडे के खास मौके पर ऐश्वर्या बेटी आराध्या (Aaradhya ) के साथ मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. वायरल हो रही तस्वीरों में से एक फोटो को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
वायरल तस्वीरों में दोनों मां-बेटी को हाथ में पूजा की थाली लिए और बप्पा के सामने हाथ जोड़ते हुए देखा जा सकता है. ऐश्वर्या और आराध्या सफेद रंग के सलवार सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'आप सभी के अपार प्यार, हार्दिक शुभकामनाओं, आशीर्वाद और इतनी पॉजिटिविटी के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद… मच लव ऑलवेज... गॉड ब्लेस.'
पति अभिषेक बच्चन ने भी बेहद खास अंदाज में ऐश्वर्या को बर्थडे विश किया है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या की एक पुरानी तस्वीर को शेयर किया है. शेयर की गए तस्वीर में एक्ट्रेस साड़ी पहने हुई जुड़ा बनाती नजर आ रही हैं. तस्वीर शेयर कर अभिषेक ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, वाइफी! लव, लाइट, पीस और एटरनल सक्सेस.' साथ ही दिल वाला इमोजी भी लगाया.
बात वर्कफ्रंट की करें तो ऐश्वर्या हाल में मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन 1' में नजर आई थीं. फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan के Birthday पर 'मन्नत' के बाहर जमा हुए फैंस, SRK ने आधी रात फैंस को कहा-शुक्रिया